शिखर धवन का अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अधिकारीक तलाक हो चुका है
Published - 5/10/2023
इससे पहले ही दोनों लंबे समय से अलग हो चुके थे, अब फैमली कोर्ट ने तलाक को मंजरूरी दे दी है
हाल ही में धवन ने इंटरव्यू में बोल कि मुझे शादी और रिलेशनशिप का कोई अनुभव नहीं था
जब मैं 25-26 साल का था तो मैं बस क्रिकेट खेलता था, किसी रिलेशन में नहीं था
जब मैं रिलेशनशिप में आया तो लड़की को ज्यादा समझ नहीं पाया, ये मेरा दोष है
धवन ने कहा कि में दूसरी शादी किसी ऐसी लड़की से करूंगा जिसके साथ मैं जिंदगी बीता सकूँ
शिखर ने 2009 में आयशा से सगाई की और 2012 में शादी की