Source: Getty
Shoaib Akhtar ने Umran Malik को लेकर दिया बड़ा बयान
Source: Getty
Umran Malik भारत के तरफ से सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं
Source: Getty
Jasprit के 153.36kmph की रफ्तार की गेंद को Umran Malik ने 155kmph की गेंद डाल तोड़ डाला
Source: Getty
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में Umran ने 4 ओवरों में 48 रन खर्च कर 3 विकेट लिए
Source: Getty
"इस समय मेरा पूरा ध्यान अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है"
न्यूज 24 से इंटरव्यू पर Umran Malik ने कहा,
Source: Getty
अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं और लकी रहा तो फिर वो रिकॉर्ड भी तोड़ दूंगा, हालांकि मैं इस बारे में सोचता नहीं हूं.
Source: Getty
वहीं दुनिया की सबसे तेज गेंद डालने वाले Shoaib Akhtar ने Umran Malik के बारे में एक बड़ा बयान दिया है
Source: Getty
"मुझे खुशी होगी कि वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ेगा, "
स्पोर्ट्सकीड़ा पर Shoaib ने Umran को लेकर कहा
Source: Getty
"मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं वह अपनी हड्डियां न तुड़वा लें, मेरा मतलब है कि वह फिट रहें"
उन्होंने हंसते हुए आगे कहा,