टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज यूज़वेन्द्र चहल की पत्नी अचानक चर्चा में या गई है
Source: getty
Source: getty
Publishing Date - 27/9/2023 Sportzwiki
Publishing Date - 27/9/2023 Sportzwiki
इसके पीछे का कारण धनश्री के हाथ में बना एक टैटू है, जो दायें हाथ पर बना है
हैरानी की बात ये है कि धनश्री के इस टैटू में जो नाम है वो चहल का नहीं है
धनश्री की कलाई के पास बने इस टैटू में यूज़वेन्द्र की जगह महेंद्र नाम लिखा हुआ है
वहीं, अब सोशल मीडिया में फैंस का मानना है कि ये धनश्री के एक्स बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू है
फैंस का ये कहना है कि ये नाम महेंद्र सिंह धोनी का है, धोनी धनश्री ने के एक्स बॉयफ्रेंड हैं
धनश्री के हाथ पर बने हुए महेंद्र नाम के टैटू का कोई पुख्ता सबूत नहीं है
न ही धोनी और न ही धनश्री वर्मा ने किसी पुराने रिश्ते के बारे में अधिकारीक जानकारी दी है