Source: Getty
विराट कोहली सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी हैं,
वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अपना बेस्ट देने को तत्पर रहते हैं.
Source: Getty
ODI में Kohil ने अब तक खेले 282 मैचों में 12344 रन बनाए हैं. Sachin Tendulkar के बाद ओवरऑल फॉर्मेट में किंग कोहली के नाम सर्वाधिक शतक (71) है.
Source: Getty
वन डे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम वर्तमान कोच राहुल द्रविड से भी ज्यादा रन हैं.
द्रविड के इस फॉर्मेट में 10889 रन हैं.
Source: Getty
उन्हें टीम इंडिया में नंबर-3 का परमानेंट प्लेयर कहा जाता है. लेकिन भारत का एक खिलाड़ी ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर नंबर 3 पर बल्लेबाजी की दावेदारी ठोक रहा है.
Source: Getty
श्रेयस अय्यर ने इस साल खेले 8 वनडे के 6 मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा है. साथ ही एक मुकाबले में उन्होंने शतक भी ठोका है.
Source: Getty
विराट कोहली कोहली की तरह वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की नियमितता और प्रदर्शन का हर दर्शक फैन हो गया है.
Source: Getty
ऐसे में, यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया को वनडे में ‘दूसरा विराट कोहली’ जल्द ही मिल सकता है.
जो अय्यर हो सकते हैं.
Source: Getty
80, 54, 63, 44, 50, 113*, 28*, 80
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर की लास्ट 8 वनडे इंटरनेशनल पारियों में प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा.
ये 4 खिलाड़ी जो टी20 फॉर्मेट में खेलते हैं टेस्ट वाली पारी, पॉवरप्ले में बचाते हैं अपना पॉवर
Source: Getty
खिलाड़ी देखें