वर्ल्ड कप के 33वें मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला आग उगलता नजर आया
3 Nov,2023, 12:30 PM IST
3 Nov,2023, 12:30 PM IST
Saurabh Kumar || Sportzwiki
Saurabh Kumar || Sportzwiki
अय्यर ने 36वें ओवर में कसुन रजिथा की चौथी गेंद में 106 मीटर का छक्का ठोका, जो
वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लंबा छक्का
रहा
इस मैच को देखने स्टेडियम में यूज़वेन्द्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी आई थी
अय्यर के शॉट से धनश्री डर गई क्योंकि गेंद उनके ऊपर वाली छत तक आई, जहाँ रोहित की पत्नी रितिक भी बैठी थी
फैंस का कहना है कि अय्यर धनश्री को इंप्रेस करने के लिए लंबे छक्के लगा रहे थे
फैंस का मानना है कि धनश्री और श्रेयस के बीच अफेर चल रहा है, दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है
इस वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे लंबा छक्का ग्लेन मैक्सवेल ने 104 मीटर का लगाया है, जबकि तीसरा भी 101 मीटर का अय्यर के नाम है