वनडे में सबसे तेज़ 2000 रन- इनिंग द्वारा
Credit: getty
Publishing Date - 23/10/2023
Publishing Date
- 23/10/2023
#4.
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने अपने वनडे करियर में 2000 रन बनाने के लिए 45 पारियां खेली
Credit: getty
#3.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जहीर अब्बास ने वनडे में 2000 रन 45 पारियों में बनाए थे
Credit: getty
#2.
साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने वनडे में 2000 स्कोर 40 पारियों में पूरा किया था
Credit: getty
#1.
भारत के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है
Credit: getty
22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रनों की पारी खेल गिल ने वनडे में 2000 रन पूरे किए
Credit: getty
गिल ने वनडे की सिर्फ 38 पारियों में 2012 रन पूरे कर साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पछाड़ डाला है
Credit: getty