24 सितंबर को अर्जुन तेंदुलकर 24 साल के हो चुके है
Source: Insta@saratendulkkar/google
Source: Insta@saratendulkkar/google
Publishing Date - 25/9/2023, Sportzwiki
Publishing Date - 25/9/2023, Sportzwiki
बहन सारा तेंदुलकर ने अपने भाई को जन्म दिन की बधाई खास तरीके से दी है
क्यूट फोटो की शेयर
सारा तेंदुलकर ने अपने और अर्जुन के बचपन की कई तस्वीरे शेयर कर बर्थडे विश किया है
बचपन के पल
ये फोटो भाई-बहन के बचपन के यादगार पल है जिन्हे सारा ने अर्जुन को याद दिलाना चाहा
सारा ने कैप्शन लिखा
"छोटा भाई 24 तारीख को 24 साल का हो गया, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, बहन हमेशा तुम्हारे साथ है”
सारा का बर्थडे
वहीं, 25 वर्ष की सारा तेंदुलकर का जन्मदिन भी बस 2 हफ्ते बाद आने वाला है
सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था, कुछ ही दिनों बाद वह अपना 26वां जन्म दिन बनाएगी