India vs New Zealand के तीसरे ODI मैच में Shubman Gill ने 78 गेदो में 112 रनों का शानदार शतक ठोका
Source: Getty
इसी शतक एक साथ गिल ने बाबर आजम के रिकॉर्ड की बाबरी करी और विराट का रिकॉर्ड तोड़ डाला है
Source: Getty
दरअसल, अबतक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था
Source: Getty
बाबर आजम ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए थे
Source: Getty
वहीं, कोहली ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 286 रन बनाए थे
Source: Getty
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI में 113 रन बनाए और अपने करियर का 45वां शतक जड़ा
Source: Getty
दूसरे मैच में 4 रन तो अंतिम मुकाबले में 166 रनों की नाबाद पारी खेली
Source: Getty
वहीं, शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले ODI में शानदार दोहरा शतक (208) लगाया
Source: Getty
दूसरे मैच में में उन्होंने नाबाद 40 रन तो तीसरे ODI मैच में 112 रन बनाए
Source: Getty
इस शतक के साथ उन्होंने India vs New Zealand ODI Series में 360 रन बनाए
Source: Getty
Shubman Gill ने तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 360 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने
Source: Getty