एक कैलेंडर वर्ष में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं

Source: Getty

साल

Source: Getty

2010

1. सुरेश रैना

साल

Source: Getty

2016

2. केएल राहुल

साल

Source: Getty

2017

3. रोहित शर्मा

साल

Source: Getty

2023

4. शुभमन गिल*

23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल साल 2023 में सबसे पहले भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में शतक लगा चुके हैं

Source: Getty

इस साल गिल ने पहला शतक टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तो दूसरा वनडे शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया

Source: Getty

अब, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 128 रनों की शतकीय पारी खेल 2023 में भारत की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में भी शकत लगा दिया

Source: Getty

वहीं, 2023 में भारत के लिए सबसे पहले तीनों फॉर्मेट मे शतक लगाने के कारनामे में रोहित-विराट गिल से पीछे रह गए

Source: Getty