साउथ अफ्रीका के मुख्य टेस्ट कोच शुकरी कोनराड ने सचिन को विराट से बेहतर बोलते हुए बयान दिया है
1996 में न्यूलैंड्स की एक पारी को याद करते हुए शुकरी ने राहुल द्रविड़ का पुराना किस्सा सुनाया
जहाँ 5 विकेट पर टीम इंडिया 58 रनों पर अटकी हुई नाव को सचिन और अजहरुद्दीन ने पार लगाया था
कोनराड ने उस पारी को याद करते हुए कहा
"इस मैदान पर काभी ऐसी पारी नहीं देखी, सचिन तेंदुलकर की 169 रनों की पारी देखना शानदार था"
राहुल द्रविड़ के साथ कुछ साल पुरानी बातों को याद करते हुए कोनराड ने कहा
"मैंने राहुल द्रविड़ को कहा था कि मुझे यकीन नहीं होता है कि सचिन तेंदुलकर कोहली से बेहतर थे"
"द्रविड़ ने मेरी तरफ देखकर कहा था कि देखा सचिन मास्टर थे और विराट ग्रेट है"