आईपीएल और वुमन प्रीमियर लीग के पहले मैच में काफी समानता देखें को मिली, जैसे फिर से इतिहास दोहराया गया हो
जहां, IPL और WPL दोनों के ही पहले मैच में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200+ रन बनाए और जीत भी 140+ रनों से हासिल की
आईपीएल का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया था
पहले आईपीएल मैच में KKR ने 144 रन बनाए थे, RCB KKR के खिलाफ 82 रन ही बना सकी
वहीं, WPL का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया
इस मैच में MI ने 207 रन बनाए और 143 रनों से जीत भी हासिल की
तो, इस तरह IPL और WPL में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200+ रन बनाए
जबकि, IPL और WPL दोनों के ही पहले मैच में चेस करने वाली टीम 15.1 ओवर में ही ऑलआउट हुई
IPL और WPL दोनों के पहले मैच में बल्लेबाजी टीम ने 140+ रनों से जीत दर्ज की
IPL के पहले मैच में टॉप स्कोरर ब्रैंडन मैक्कुलम रहे जिनका स्ट्रीक रेट (216) का रहा
वही WPL की टॉप स्कोरर हरमनप्रीत कौर रही, उनका स्ट्रीक रेट भी (216) रहा