#3. 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ सौरव गांगुली ने 129 गेंदों पर 66 रनों की स्लो पारी खेली थी

गांगुली के कारण भारत 192 का ही टारगेट बना पाया जिसके चलते बंगदेश आसानी से जीत गया

#2. 1994 में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गये वनडे मैच में भारत के सामने 257 का टारगेट था

ओपनर मनोज प्रभाकर ने इस मैच में बेहद स्लो बल्लेबाजी करते हुए 154 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाये, भारत 46 रनों से हार गया

इस पारी के बाद मनोज पर फिक्सिंग के आरोप लगे, BCCI ने उनपर 1999 में बैन लगा दिया

#1. वर्ल्ड कप 1975 में एक मैच में भारत को जीतने के लिए 335 का टारगेट पूरा करना था, इस मैच में गावस्कर ने 174 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की स्लो पारी खेली

गावस्कर ने शतक पूरा करने के लिए जानबुझकर स्लो खेला और भारत 202 रनों से हार गया