WPL 2024 का खिताब जीतने के बाद RCB की कप्तान स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल का एक फोटो काफी वायरल हो रहा है
जीत के बाद पलाश और स्मृति दोनों ने ही WPL ट्रॉफी को पगड़ते हुए फोटो शेयर की है
पलाश ने RCB की स्टार महिला क्रिकेटर एलिस पेरी के साथ भी फोटो शेयर की है
पलाश एक म्यूजिक कम्पोजर और फिल्म डायरेक्टर भी हैं, वह इंदौर से हैं
पलाश और स्मृति सोशल मीडिया में कई बार एक साथ स्पॉट हुए हैं
पलाश और स्मृति दोनों के रिलेशन का खुलासा एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुआ जब पलाश ने गाना गते इजहार किया
2023 में एक कॉन्सर्ट में स्मृति को एक गाना डेडिकेट करते हुए कहा आई लव यू टू स्मृति