भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है, उम्मीद की जा रही है कि साल 2023 से महिला आईपीएल (Women's IPL 2023) की शुरुआत होगी
Source: Getty
इस बात की पुष्टि खुद BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने की है, उन्होंने इस बात की जानकरी टाइम्स ऑफ इंडिया को दी है.
Source: Getty
BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने टाइम्स ऑफ इंडिया को लिखे एक ईमेल में जिक्र किया कि अगले साल महिला आईपीएल (Women's IPL 2023) की शुरुआत हो सकती है और बोर्ड इस बात की उम्मीद कर रहा है.
Source: Getty
Sourav Gangyly ने ईमेल में लिखा,”बीसीसीआई अगले साल की शुरुआत में महिला आईपीएल शुरू करने की उम्मीद कर रहा है."
Source: Getty
"बोर्ड इसपर काम कर रहा है. हम अगले साल की शुरुआत में पहला सीजन शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं. सही समय पर इसकी जानकारी आएगी.”
Source: Getty
अंडर -15 टूर्नामेंट की भी होगी शुरुआत”हमें इस सीज़न से लड़कियों का अंडर -15 टूर्नामेंट शुरू करने की खुशी है. महिला क्रिकेट ने दुनिया भर में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है और..
Source: Getty
हमारी राष्ट्रीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यह नया टूर्नामेंट हमारी लड़कियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मार्ग तैयार करेगा.
Source: Getty
हालांकि, बोर्ड की तरफ से Women's IPL 2023 के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. महिला आईपीएल के लिए बोर्ड के फैसले का इंतेजार सभी IPL फैंस को रहेगा.
Source: Getty
Sourav Ganguly ने किया बड़ा ऐलान IPL 2023 में तीन साल पुराना ये नियम फिर से होगा लागू, जाने IPL 2023 में होने वाले सभी बढ़े बदलाव