इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल के शानदार प्रदर्शन देख सुनील गावस्कर ने उनकी तारीफ की थी

गावस्कर ने ध्रुव को अगला महेंद्र सिंह धोनी कहा, लेकिन सौरव गांगुली ने गावस्कर के बयान को नकारा है

सौरव गांगुली ने कहा

"ध्रुव जुरेल ने कठिन पिच पर सच में अच्छा परफॉर्म किया."

"अगर वह यहां चूक गए तो वापसी करना मुश्किल होगा. उनमें सच में बहुत टैलेंट है."

"लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की बात अलग है. उन्हें महेंद्र सिंह धोनी बनने में कुल 20 साल लग गए."

"धोनी बनने में 15 साल लग गए. जुरेल में स्पिन को खेलने की क्वालिटी है. खास कर वह अंडर प्रेशर अच्छा परफॉर्म करते हैं."

"आप एक यंग खिलाड़ी में यही ढूंढने की कोशिश करते हैं"