ICC नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक 50+ स्कोर

Source: Getty

50+ स्कोर

4. जैक्स कैलिस

5 बार

50+ स्कोर

3. स्टीव स्मिथ*

5 बार

50+ स्कोर

2. सचिन तेंदुलकर

6 बार

50+ स्कोर

1. विराट कोहली

6 बार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल में WTC FINAL का मुकाबला शुरू हो चुका है 

अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 227 गेंदों में 95 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है

इसी अर्धशतक के साथ स्टीव स्मिथ छठी बार ICC नॉकआउट मैच में 50+ सकोर बना चुके हैं

स्मिथ ICC नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने 

वहीं ICC नॉकआउट मैचों में सबसे तेज 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चूकें हैं

स्मिथ ने ये कारनामा 8 पारियों में कर दिया जबकि जैक्स कैलिस ने 10 तो कोहली ने 11 पारी में किया

WTC FINAL के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की बीवी है बेहद खूबसूरत