जहाँ, सभी रोहित की जगह हार्दिक को MI के कप्तान बनाए जाने से नाखुश हैं, वहीं सुनील गावस्कर इससे सहमत हैं
"हमें सही और गलत में नहीं जाना चाहिए,"
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स में कहा
"लेकिन उन्होंने जो फैसला लिया है वह टीम के लाभ के लिए है"
"पिछले दो साल में रोहित का योगदान बल्ले से भी थोड़ा कम हो गया है"
"रोहित बड़ा स्कोर नहीं बना पाते, टीम नंबर 9 या नंबर 10 पर ही आ रही थी"
"और आखिरी सीजन प्लेऑफ के लिए जैसे-तैसे क्वालीफाई कर पाई थी"