IPL में 1000 रनों के साथ 100 विकेट लेने वाले दिग्गज

#5. IPL 2024 के 10वें मैच में KKR के आंद्रे रसेल ने रजत पटीदार के रूप में अपने IPL करिया का 100वां विकेट लिया

इसी के साथ रसेल IPL में IPL में 1000 रन बनाने के साथ ही 100 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर भी बन गए हैं

#4. MI और CSK के लिए खेल चुके ड्वेन ब्रावो अपने IPL करियर में 1560 रनों के साथ 183 विकेट भी ले चुके हैं

#3. तीसरे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं जिन्होंने IPL में 2724 रन बनाने के साथ ही 152 विकेट चटकाए हैं

#2. चौथे ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं जिन्होंने IPL में 113 विकेट लेने के साथ 1454 रन भी स्कोर किए है

#1. कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने IPL में 1095 रन बनाने के साथ 165 विकेट भी चटकाए हैं