ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से सूर्या ने अपने वनडे फॉर्म में वापसी की, जिससे अब इन 3 खिलाड़ियों की जगह खरते में है
Source: getty
Source: getty
Publishing Date - 26/9/2023 Sportzwiki
Publishing Date - 26/9/2023 Sportzwiki
सूर्या के खराब फॉर्म में संजु सैमसन को खेलने का मौका मिल सकता था, वे सूर्या के बेहतर रिप्लेसमेंट है
संजु सैमसन
लेकिन अब सूर्या के वनडे फॉर्म में वापसी से संजु की जगह खतरे में है, उन्हे पहले से ही टीम में कम मौके मिलते हैं
सूर्या के खराब फॉर्म के वक्त तिलक वर्मा को टीम में मौका मिला, उन्होंने उस मौके को अच्छे से भुना
तिलक वर्मा
लेकिन अब सूर्या की वापसी से तिलक की जगह खतरे में हैं, उन्हे आगामी मैचों में जगह मिलने के कम चांस हैं
शिवम दुबे सूर्या की तरह लंबे लंबे छक्के लगाने में सक्षम हैं, उन्हें सूर्या के आउट ऑफ फॉर्म में होने पर टीम में मौका दिया था
शिवम दुबे
लेकिन अब सूर्या ने अपने वनडे फॉर्म में वापसी कर ली है, अब ऐसे में शिवम को वनडे में मौका मिलना मुश्किल है