विश्वकप 2022 में भारत को 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा है.
जहां सूर्यकुमार यादव ने भारत नीदरलैंड मुकाबले में 204 के स्ट्राइक रेट से 51 रनों की शानदार पारी खेली थी.
वहीं सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खलाफ़ 40 गेंदों में 68 रन बनाए थे, जिसमे 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
साथ ही सूर्या ने अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के दम पर ICC टी20 मेंस रैंकिंग में नम्बर वन का ताज भी अपने नाम किया है.
सूर्या के इस बल्लेबाजी प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा के साथ पूरा टीम मैनेजमेंट भी खुश है.वहीं, विश्व कप के बीच सूर्या कुमार यादव ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही है.
टी20 विश्व कप में अबतक खेले मुक़ाबलों में सूर्या के नाम दो अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं, सूर्या ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय भारतीय टीम मैनेजमेंट को दिया है.
इस दौरान सूर्या ने बताया कि पिछले एक साल में भारतीय मैनेजमेंट की ओर से मिली आज़ादी ने मुझे इस स्तर तक पहुँचने में बहुत मदद की है.
सूर्या ने कहा,"भारतीय प्रबंधन से स्वतंत्रता इस टीम में किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ा बढ़ावा है, जिसने मुझे पिछले 1 साल में बहुत मदद की."
उनके इस प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अब लंबे समय तक ICC रैंकिंग के पहले पायदान पर रहेंगे.
3 भारतीय खिलाड़ी, जिनसे फ्लॉप केएल राहुल की जगह टी20 विश्व कप में करवानी चाहिए ओपनिंग