राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान लगातार रन बना रहा है
सरफराज अपने हुनर के दम पर सभी को अपना फैन बना रहा हैं, जिसमें अब सूर्या भी शामिल है
सरफराज ने 5वें टेस्ट के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा
सरफराज के 60 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी के सूर्या मुरीद हो गए और एक खास पोस्ट किया
सूर्या ने सरफराज की स्टोरी लगते हुए लिखा-
शेर भूखा है
सूर्या और सरफराज दोनों दिग्गज एक ही मुंबई के लिए रणजी खेलते है, सूर्या सरफराज को सपोर्ट करते है
सूर्या ने ही सरफराज के पिता नौशाद को राजकोट टेस्ट डेब्यू में जाने के लिए वॉइस नोट द्वारा प्रेरित किया था