एशिया कप की टीम के एलन के वक्त अजित अगरकर ने इशारों इशारों में ही बताया की विश्वकप में भी लगभग ये ही टीम होगी

संजु को एशिया कप में बतौर केएल राहुल के बैकआप के लिए रखा है, उनकी जगह पहले से ही ईशान बतौर बल्लेबाज-विकेट कीपर हैं

संजु सैमसन

राहुल और ईशान के कारण संजु को विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी जगह मिलना मुश्किल है

सूर्या को भी विश्वकप की टीम में जगह मिलने के बहुत कम चांस है, इसका कारण उनका वनडे में फ्लॉप प्रदर्शन है 

सूर्यकुमार यादव

सूर्या का टी20 में स्ट्राइक रेट 170, वनडे में 101 है. एशिया कप में खराब प्रदर्शन विश्वकप से बाहर का रस्ता होगा

टीम के एलन के वक्त अजित अगरकर ने बताया कि राहुल अभी भी फिट नहीं है 

केएल राहुल

राहुल की चोट एशिया कप में और बड़ सकती है, फिर से टीम से बाहर होने के कारण विश्वकप नहीं खेल पाएंगे

इस साल राहुल ने सिर्फ 8 मैच खेले हैं, लंबे समय बाद सीधे बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम हो सकते हैं