India vs Australia के बीच खेली गई 3 मैचों की ODI सीरीज में Suryakumar Yadav अपना खाता तक नहीं खोल पाए

लेकिन आइए, देखें सूर्या की 3 ऐसी काबिलियत जिससे वह टीम इंडिया के अगले धोनी बन सकते हैं

#3.  नंबर 4 पर नहीं करनी चाहिए बैटिंग

सूर्या को नंबर 4 में न खेल के नंबर 6 पर खेलना चाहिए

श्रेयस अय्यर अभी चोटिल हैं, ऐसे में सूर्या के पास खुद को साबित करने का मौका है

अगर ऊपरी क्रम के बल्लेबाज क्रीज में टिक जाए तो अंत में सूर्या बड़े शॉट खेल टीम को जीता सकते हैं

#2.  पहली गेंद से लगा सकते हैं शॉट

सूर्या एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहली गेंद से ही बड़े-बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं

उन्होंने अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में जोफ्रा आर्चर को छक्का जड़ा था

अगर सूर्या टी20 की तरह वनडे में खेलें तो वह गेंदबाजों पर हावी होंगे और टीम को मैच जिताएंगे

#1.  टी20 का रिकॉर्ड है शानदार

सूर्या ने अपने खेले 48 टी20 मैचों में 46.52 के शानदार औसत और 175.76 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 1675 रन बनाए हैं

अगर सूर्या को वनडे में भी नंबर 6 पर खेलने का मौका मिले तो वह इतने उच्च स्ट्राइक रेट से खेल सकते हैं

इस तरह सूर्या आगे चल कर टीम इंडिया के एमएस धोनी बन सकते हैं