Source: Getty
विश्वकप 2022 में पाकिस्तान टीम की सलामी जोड़ी पूरी तरह फ्लॉप रही है.
23 अक्टूबर को ये जोड़ी भारत के खिलाफ 5 रन भी नहीं बना पाई.
Source: Getty
आइए, पाकिस्तान की इस सलामी जोड़ी का विश्वकप 2022 के फ्लॉप प्रदर्शन में नजर डालते हैं.
Source: Getty
पारी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिज़्वान ने इस विश्वकप में 7 पारी खेली हैं.
Source: Getty
इस वॉर्डकप में पाक की इस जोड़ी ने 299 रन बनाए हैं.
जिसमें बाबर की 124 तो रिज़्वान की 175 रनों की साझेदारी रही है.
रन
Source: Getty
औसत
इस विश्वकप में बाबर ने 17.71, तो रिज़्वान ने 25 के औसत से बल्लेबाजी की है.
Source: Getty
इस टूर्नामेंट में बाबर का स्ट्राइक रेट 93.23 और
रिज़्वान का स्ट्राइक रेट 109.37 रह है.
स्ट्राइक रेट
Source: Getty
शतक / अर्धशतक
शतक की बात करें तो दोनों ही बल्लेबाजों ने विश्वकप में शतक नहीं लगाया.
जबकि दोनों ने एक अर्धशतक लगाया है
Source: Getty
चौके / छक्के
वर्ल्डकप 2022 में बाबर आजम ने 13 चौके और 1 भी छक्का नहीं लगाया.
मोहम्मद रिज़्वान ने 15 चौके और 3 छक्के पगए हैं.