Source: Getty

टी20 विश्व कप 2022 का 16 वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जहाँ टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया.

Source: Getty

महामुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत अपने नाम की. 

Source: Getty

India vs Pakistan के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड्स बने हैं, आइए कुछ रिकॉर्ड पर नजर डालें.

1. पिछली बार भारत पूरी तरह से 20 ओवर के T20I में 170 के तहत लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने में विफल रहा था, वह WT20 2016 में नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ था.

Source: Getty

2. T20I में हार्दिक पांड्या बनाम पाक

Source: Getty

3/8 मीरपुर 2016 1/25 कोलकाता 2016 3/25 दुबई 2022 1/44 दुबई 2022 3/30 मेलबर्न 2022

3. पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव को शांत रखने में कामयाब रहा है.

Source: Getty

विश्व कप 2021: 11(8) एशिया कप 2022: 18(18) और 13(10) विश्व कप 2022: 15(10)

4. T20I में रोहित शर्मा बनाम पाक

Source: Getty

10 पारी 114 रन औसत 14.25 स्ट्राइक रेट 118.75 उच्चतम स्कोर 30

5. T20 WCs में कोहली बनाम पाक

Source: Getty

78*(61) कोलंबो (आरपीएस) 2012 36*(32) मीरपुर 2014 55*(37) कोलकाता 2016 57(49) दुबई 2021 50*(43) मेलबर्न 2022

Source: Getty

6. इस मैच में बाबर आज़म पहली गेंद पर ही आउट हो गए। वह कप्तान के तौर पर गोल्डन डक पर तीसरे बार आउट हुए हैं, जो संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक हैं.

एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली

Source: Getty