T20 World Cup 2022: मेलबर्न में India vs Pakistan के बीच खेले गये महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया है.

Source: Getty

बल्लेबाजी करते हुए पाक ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत अपने नाम की. 

Source: Getty

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए, टीम इंडिया और किंग कोहली के बारे में बहुत सी बातें की है.

Source: Getty

रोहित शर्मा  ने कहा,

”मैं ड्रेसिंग रूम में था, मेरे पास कोई शब्द नहीं बचा है. आपको इस तरह के खेल में जीत की उम्मीद करनी होगी." 

Source: Getty

"हम ज्यादा से ज्यादा समय तक खेल में बने रहना चाहते थे, विराट-हार्दिक की साझेदारी हमारे लिए खेल बदलने वाला क्षण था."

Source: Getty

"पिच में स्विंग और सीम दोनों था, इसे गेंदबाजी के नजरिए से देखना अच्छा है.”

Source: Getty

रोहित शर्मा ने हार्दिक और विराट की साझेदारी को लेकर कहा,

”वे दो खिलाड़ी (कोहली और पांड्या) अनुभवी हैं। शांत रहना और खेल को गहराई तक ले जाना बहुत महत्वपूर्ण था."

Source: Getty

"हमारे आत्मविश्वास के लिए अच्छा है, इस तरह के निशान से बाहर निकलने के लिए हमेशा महत्वपूर्ण है."

Source: Getty

"हम इसे जीतने की स्थिति में नहीं थे, जिस तरह से हमने जीत हासिल की वह हमारे लिए अधिक सुखद है."

Source: Getty

"विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए सलाम, उन्होंने भारत के लिए सबसे अच्छी पारी खेली है.”

Source: Getty

अंत में भारतीय कप्तान ने कहा,

”मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, यह देखना अद्भुत है, हम जहां भी जाते हैं, हमारे लिए फैंस समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है.”

Source: Getty

एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली

Source: Getty