Source: Getty

23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 का 16 वां मुकाबला खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने पाक को 4 विकेट से हराया.

Source: Getty

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत भारत को जीत हासिल हुई. 

Source: Getty

हालांकि इस महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. 

Source: Getty

रोहित शर्मा ने पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया, आइए जाने तीन ऐसे कारण क्यों रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में पंत को शामिल करना चाहिए.

Source: Getty

#1  बाएं हाथ के बल्लेबाज होने का फायदा

वर्तमान समय में भारतीय टीम में अक्षर पटेल और रिषभ पंत ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. 

Source: Getty

जब प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज हो, तो उससे एक वैरायटी आती है. सामने वाली टीम के गेंदबाजों को अपना लाइन लेंथ एडजस्ट करने में दिक्कतें आती हैं. 

Source: Getty

इसके अलावा कई टीमों के पास ज्यादातर लेफ्ट ऑर्म पेसर्स हैं और पंत उनकी एक बेहतरीन काट हो सकते हैं.

Source: Getty

#2   ऑस्ट्रेलिया में है शानदार रिकॉर्ड

पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की दूसरी वजह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में काफी अहम भूमिका निभाई थी.

Source: Getty

पंत जानते हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी है.

Source: Getty

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 10 मुकाबले खेले हैं और 14 पारियों में कुल 644 रन बनाए हैं.

Source: Getty

#3   पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाने में सक्षम

पंत पहली ही गेंद से बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं, पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो रहे हैं.

Source: Getty

पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी यह कह चुके हैं कि ‘उनके मुताबिक टीम में एक लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज होने से एडवांटेज मिलता है. 

Source: Getty

यह तीन कारण बताते हैं की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रोहित शर्मा को पंत को आजमाने की जरूरत है. 

एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली

Source: Getty