एशिया कप की शुरुआत 1984 से हुई थी, आइए देखें वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच किस टीम ने जीते हैं

5.  अफगानिस्तान की टीम ने अबतक वनडे एशिया कप में कुल 9 मैच खेले है, जिसमें 3 में जीत 5 में हार और 1 मैच टाई हुआ 

4.  बांग्लादेश ने वनडे एशिया कप में अबतक कुल 43 मैच खेले है, जिसमें 7 में जीत और 36 में हार मिली 

3.  पाकिस्तान की टीम ने वनडे एशिया कप में 45 मैच खेले है, जिसमें पाकिस्तान ने 26 जीते और 18 में हार मिली

2.  भारत ने 12 बार वनडे एशिया कप टूर्नामेंट में भाग लिया है और अबतक 48 मैच खेले है

टीम इंडिया ने वनडे एशिया कप में 31 मैच जीते और 16 हारे, जबकि एक मैच टाई रहा

1.  श्रीलंका ने वनडे एशिया कप में 50 मैच खेले है, जिसमें 34 मैचों में जीत और 16 में हार मिली है. ये सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है