टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग अगल राज्यों और धर्मों के हिसाब से अगल अगल खान पान खाते है
टीम इंडिया में कुछ धर्मों के खिलाड़ी बिल्कुल शुद्ध शाकाहारी है
तो वहीं कुछ खिलाड़ी नॉनवेज में चिकेन मटन से लेकर बीफ तक खा लेते है
उन्हीं में से एक टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी है
ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन और नवदीप सैनी हैं
2021 मे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, तब टीम सिडनी के बाहर खाना खाने गई
तब खाने का बिल एक फैन नवलदीप सिंह ने चुकाया था, उस बिल को फैन ने सोशल मीडिया में शेयर किया
इस बिल में खाने के अन्य आइटम के साथ बीफ और पोर्क भी था
2021 में इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खबर आई की शुभमन गिल और नवदीप सैनी ने तो होटल में तक बीफ मांगा के खाई