बड़ी लीड के बावजूद घर में टेस्ट हारने वाली टीम
सबसे बड़ी लीड होने के बावजूद टेस्ट हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका है 1992 में 291 की लीड होने के बावजुड़ ऑस्ट्रेलिया से हारी
1894 में ऑस्ट्रेलिया 261 रनों की लीड होने के बावजूद सिडनी में इंग्लैंड से हारी थी
साल 2000 में साउथ अफ्रीका 278 रनों की बढ़त होने के बाद भी सेंचुरियन में इंग्लैंड से हार गई
1950 में साउथ अफ्रीका 236 रनों की लीड होने के बावजूद कंगारुओ से हार गई
हैदराबाद में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला, जिसमें 190 रनों की बढ़त के बाद भी 28 रनों से हार गई