भारतीय टेस्ट टीम से केएल राहुल को हटाए जाने के बाद अबतक टीम को उपकाप्तान नहीं मिल पाया है
आइए देखें 3 ऐसे खिलाड़ी जो भारतीय टेस्ट टीम के बेस्ट उपकप्तान बन सकते हैं
Lined Circle
ऋषभ पंत
चोटिल ऋषभ पंत भी टेस्ट टीम में उपकप्तानी संभालने के लिए सक्षम है
ऋषभ ने अबतक 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 2271 रन बनाए है, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं
Lined Circle
शुभमन गिल
युवा खिलाड़ी कई मौकों पर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर अच्छा प्रदर्शन कर चूकें हैं
गिल ने अबतक अपने टेस्ट करियर के 15 मैचों की 28 पारियों में 34.23 की औसत से कुल 890 रन बनाए और 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं
अगर शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम में उपकप्तानी करने का मौका मिला तो वह टीम के लिए फायदेमंद सबित होंगे
Lined Circle
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 44.40 की औसत से 666 रन ठोके हैं, और 1 शतक और 5 अर्ध शतक भी लगाए
बतौर टेस्ट कप्तान अय्यर टीम इंडिया को फायदा पहुचने की काबिलियत रखते हैं