#3. IPL 2023 में कोलकाता के लिए खेल चुके उमेश यादव को उनके सामान्य प्रदर्शन के कारण रिलीज कर दिया था 

पिछले सीजन 8 मैचों में 1 ही विकेट लिया, अब उमेश को GT ने 5.80 करोड़ में खरीदा है

इस बड़े प्राइज टैग के कारण उमेश पर प्रेशर होगा और वह खराब प्रदर्शन कर अपनी फ्रेंचाईजी पर बोझ बन सकते हैं

#2. दूसरे खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे हैं जो अपनी फ्रेंचाईजी CSK पर इस सीजन बोझ बन सकते हैं

36 साल के हो चुके इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में पिछले कुछ सालो में गिरावट आई है

#1. IPL 2024 में अमित मिश्रा अपनी टीम पर बोझ बन सकते हैं, 2023 में LSG ने उन्हें 50 लाख में खरीदा था 

अपने फ्रेंचाईजी के लिए अमित ने 7 मैचों में 149 रन देकर सिर्फ 7 ही विकेट लिए है, उनकी उम्र 41 साल हो गई है

बड़ती उम्र के साथ प्रदर्शन में आई गिरावट के कारण वह लखनऊ सुपर जायंट्स पर बोझ बन सकते हैं