#3. रोहित शर्मा IPL इतिहास के सफल कप्तानों में से एक रहे, 5 बार मुंबई इंडियंस को खिताब जिताया

अब रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई की कप्तानी का मौका मिला है, फैंस MI के इस फैसले से नाराज हैं

वहीं, फैंस का मानना है कि रोहित अगले सीजन ही मुंबई को छोड़ किसी ओर टीम से जुड़ सकते हैं 

#2. सूर्यकुमार यादव भी रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाए जाने से नाखुश हैं, उन्होंने सोशल मीडिया में कई बार ब्रोकन हार्ट शेयर किया है

टीम मैनेजमेंट के फैसले से नाराज सूर्या भी मुंबई छोड़ अलगे सीजन किसी ओर टीम में जा सकते हैं

#2. रोहित को कप्तानी से हाटाए जाने से जसप्रीत बुमराह काफी नाराज हैं, उन्होंने सोशल मीडिया में नाराजगी भी जाताई

ऐसे में बुमराह अगले सीजन किसी ओर टीम के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं