वहीं डूबती हुई नैया को केएल रहुल और विराट कोहली ने पार लगाया
बाबर आजम की खराब कप्तानी की एक वजह उनका खराब गेंदबाजी डीसीजन है
सही वक्त पर सही गेंदबाज को न भेज कर बाबर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को अच्छा जमने का मौका देते है, जो उनकी खराब कप्तानी और हार का एक कारण है
#2. पाकिस्तान टीम का टॉप आर्डर में एक ही तरह के बल्लेबाज है, जिनका बल्लेबाजी का मिजाज सेम है
टीम में कोई भी पॉवर हीटर नहीं है, ज्यादातर टॉप ऑर्डर डॉट गेंद अधिक खेलता है, जिसमें बाबर खुद शामिल है
3. बाबर की बल्लेबाजी खुद पाक का सिर दर्द बनी हुई है, वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैचों में 79.69 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 157 रन ही बाना पाए है
अगर उनकी जगह कोई और कप्तानी और बल्लेबाजी करे तो मिडिल ऑर्डर पर बोझ कम होगा
बाबर को कप्तानी से हटाने पर पर इन सभी गलतियों को सुधारा जाएगा, जिससे नए कप्तान द्वारा टीम का हाल बदल सकता है