Source: Getty

साल 2022 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा खराब प्रदर्शन के चलते भारत ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े खिताब गवाये हैं. 

Source: Getty

अब भारत को खराब प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज में भी शर्मनाक हार मिली है.

Source: Getty

कुछ खिलाड़ियों के 2022 के रिकॉर्ड्स देख कर कहा जा सकता है कि इस साल उन्होंने बेहद खराब प्रदशन किया है. अपनी असल क्षमता से कम प्रदर्शन किया.

Source: Getty

शिखर धवन

#3

धवन ने 2022 में भारत के लिए 21 मुकाबले खेले हैं और 21 पारियों में उनके बल्ले से 685 रन ही निकले हैं.

Source: Getty

जिसमे 6 अर्धशतक शामिल है, इस दौरान उनका औसत 36.05 ही रहा, जो बेहद ही कम है.

Source: Getty

रोहित शर्मा

#2

कप्तान रोहित शर्मा मैदान में प्रदर्शन से लेकर कप्तानी के फैसलों में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं.

Source: Getty

इस साल रोहित ने 39 मैच खेले, जिसमें 40 पारियों में उनके बल्ले से 995 रन निकले. 

Source: Getty

इस दौरान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी औसत 27.63 का रहा है, जो लिहाजा कम है.

Source: Getty

केएल राहुल

#1

राहुल का 2022 में 28 मैचों की 27 पारियों में बल्लबाजी औसत 28.03 का रहा है. 

Source: Getty

इस दौरान उनके बल्ले से 757 रन निकले हैं जिसमे मात्र 9 अर्धशतक शामिल हैं, इस साल वह 35 की औसत को पार नहीं कर पाए हैं.