Source: Getty

WTC FINAL में टीम इंडिया को 209 रनों से शर्मनाक हार मिली है

Source: Getty

ऐसे में, आइए देखें WTC फाइनल मैच में टीम इंडिया को हारने वाले 3 बड़े गुन्हेगार खिलाड़ी

Source: Getty

काउंटी क्रिकेट में लगातार शतक ठोंकने के बाद चेतेश्वर पुजारा से सभी ने अधिक उम्मीदें लगाई थी जो निराशा में बदली

चेतेश्वर पुजारा

#3

Source: Getty

टेस्ट चैम्पीयनशिप में उनका प्रदर्शन फुस्स हो गया, पहली पारी में 14 और दूसरी में 27 रन ही बनाए

Source: Getty

WTC FINAL में भारत की हार में पूर्व कप्तान विराट कोहली भी बराबर के भागीदार हैं

विराट कोहली

#2

Source: Getty

अपने औधे के अनुसार विराट प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, पहली पारी में 14 और दूसरी में 49 रन ही बनाए

Source: Getty

इस बड़े मौके में सभी को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, जिसमें वह नाकाम रहे

Source: Getty

WTC FINAL 2023 में टीम इंडिया की हर के सबसे बड़े कारण कप्तान रोहित शर्मा है 

रोहित शर्मा

#1

Source: Getty

फाइनल जैसे बड़े मौके पर कप्तान ने पहली पारी में 15 और दूसरी में सिर्फ 43 रन ही बनाए हैं

Source: Getty

ओपनर होने के नाते वह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए, अगर वह कप्तान न होते तो उन्हे टीम से बाहर कर दिया जाता