21 दिसंबर को संजू सैमसन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका 

114 गेंदों में संजू  ने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 108 रनों की शतकीय पारी खेली

शतक लगते ही संजू विराट-सचिन-रोहित के खास क्लब में शामिल हो गए है

दरअसल, साउथ अफ्रीका की जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले संजू 8वें भारतीय बने

इस रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने शिखर धवन को पछाड़ चौथा स्थान हासिल किया

नंबर एक पर किंग कोहली 16 पारियों में SA के खिलाफ SA में 3 वनडे शतक, दूसरे सचिन 22 पारियों में 1 शतक

तीसरे-रोहित 13 पारियों में 1, चौथे- संजू 2 पारियों में, 1 पांचवे - धवन 11 पारियों में 1 वनडे शतक