T20 विश्वकप की हार के बाद अब भारत का अगला बड़ा मिशन वनडे वर्ल्डकप 2023 है
जो अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होगा.
Source: Getty
2019 के बाद खेले गए 39 ODI मैचों में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन की बदौलत विश्वकप में ओपनिंग की दवादरी ठोंकी है.
Source: Getty
#3 रोहित शर्मा
महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा बतौर कप्तान आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.
Source: Getty
रोहित शर्मा ने अभी तक 226 ODI मुकाबलों में 48.58 की बल्लेबाजी औसत से 9376 रन बनाए हैं.
Source: Getty
वहीं इस खिलाड़ी ने 17 वनडे वर्ल्ड कप पारियों में 55.20 की औसत के साथ 978 रन अपने नाम किए हैं. जिसमें इनके तीन अर्द्धशतक और छह शतक भी शामिल हैं.
Source: Getty
गब्बर का बल्ला ODI फॉर्मेट में आग उगलता है, शिखर ने 160 वनडे पारियों में 91.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 6747 रन बनाए हैं.
#2 शिखर धवन
Source: Getty
साथ ही, Shikhar ने ODI वर्ल्ड कप की 10 पारियों को खेलते हुए 53 .70 की औसत के साथ 537 रन बनाए हैं.
Source: Getty
इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि गब्बर वर्ल्डकप 2023 में बेहतर ओपनिंग विकल्प होंगे.
Source: Getty
ईशान किशन ने अपने ODI करियर में 10 मैचों में 53.0 औसत से 477 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और 3 अर्ध शतक लगाए हैं.
#1 ईशान किशन
Source: Getty
साथ ही 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में 210 रन बनाकर दोहरा शतक भी जड़ा.
Source: Getty
Source: Getty
ईशान से सबसे तेज दोहरा शतक जड़ क्रिस गेल (138 गेंद) को पछाड़ दिया है. ईशान ने ये कारनाम 126 गेंदों में कर डाला.