Source: Getty

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि इस स्तर पर आप पूरे देश का अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं. 

Source: Getty

वर्तमान में कुछ ऐसे कप्तान हैं जिनपर कप्तानी का बोझ बढ़ता जा रहा है.  आंकड़ों बताते हैं कि साल दर साल उनके प्रदर्शन में गिरावट आ रही है. 

Source: Getty

ऐसे में कुछ फैंस का मानना है कि इनकी टीम में जगह नहीं बनती है और इनसे कप्तानी लेकर टीम से बाहर कर देना चाहिए. आइये जानते हैं, इन्हीं तीन कप्तानों के बारे में. 

1. टेम्बा बावुमा

Source: Getty

बावुमा 2021 से ही South Africa के सीमित प्रारूप के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में अफ्रीका ने अब तक 31 मुकाबले खेले, इस दौरान वह अबतक मात्र 700 रन ही बना पाए हैं.

Source: Getty

कप्तान बनने के बाद साल 2022 में बावुमा के बल्ले से 17 मैचों में 712 रन जबकि 2021 में उनके बल्ले से 684 रन ही निकले हैं.

Source: Getty

साल दर साल आंकड़ों में गिरावट देख फैंस का मानना है कि उन्हें कप्तानी से हटाते हुए टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए. 

2. केन विलियमसन

Source: Getty

केन विलियमसन 2012 से ही न्यूजीलैंड की कमान संभाल रहें हैं.  इस साल (2022) कुल 9 मैचों में उन्होंने 294 रन बनाए जबकि 2021 में उनके बल्ले से 693 रन निकले थे.

Source: Getty

केन विलियमसन ने 2020 में 757 जबकि 2019 में इस खिलाड़ी के बल्ले से 1543 रन बनाए थे.

Source: Getty

ये आँकेडे साफ बताते हं कि कप्तानी के बोझ के कारण साल दर साल केन विलियमसन का प्रदर्शन खराब हो रहा है, कई लोगों का मानना है कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए.

3. आरोन फिंच

Source: Getty

फिंच 2014 से ही Australia के कप्तान है, उन्होंने 122 मुकाबलों में 4129 रन बनाए हैं, हालांकि, साल 2022 उनके लिए कुछ अच्छा नहीं रहा.

Source: Getty

इस साल उनके बल्ले से  25 मैचों में 474 बने है, साल 2019 में उन्होंने 1356 रन, 2020 में 944 जबकि 2021 में 459 रन बनाए थे. 

Source: Getty

उनके आंकड़ों में लगातार गिरावट देखी जा सकती है, फिंच के ODI से सन्यास के साथ फैंस का मानना है कि अब उन्हे T20 की कप्तानी भी छोड़ देनी चाहिए.

Rohit Sharma vs Virat Kohli: कौन है 2022 में इंडिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़

Source: Getty