2023 टीम इंडिया के लिए उतार-छड़ाव वाला साल रहा, एशिया कप जीता लेकिन वर्ल्ड कप नहीं

आइए देखें टीम इंडिया की 2023 की कुछ यादगार परियां

#5. वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मुकाबले में वानखेड़े में किंग कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे

#4. श्रेयस अय्यर ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रनों की यादगार पारी खेली थी

#3. लिस्ट में 2023 की तीसरी यादगार पारी शुभमन गिल की है तो उसी ग्राउंड में उसी टीम के खिलाफ 80 रनों की रही

#2. अजिंक्य राहाणे ने WTC फाइनल में ओवेल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली थी

#1. एशियन गेम्स में यशस्वी जायसवाल ने नेपाल के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी