टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम गेंदों में सर्वाधिक रन बनाने वाले

#5. टी20I में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले 5वें केएल राहुल हैं, 1415 गेंदों में पूरे किए थे

#4. इस लिस्ट में चौथे डेविड मिलर हैं, 1398 गेंदों में 2000 टी20 रन बनाए थे

#3. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने टी20I करियर में इस मुकाम तक पहुँचने में 1304 गेंद खेली

#2. एरोन फिंच ने अपने टी20I करियर में 2000 रन बनाने के लिए 1283 गेंद खेली थी 

#1. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में सूर्या ने अपने टी20I करियर के 2041 रन पूरे किए

सूर्या को 2000 टी20I रनों तक पहुँचने में सिर्फ 1164 गेंदों का सामना करना पड़ा