भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी परियां खेलने वालें
#5.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों 5वीं सबसे बड़ी पारी ईयान बेल ने 2011 में ओवल टेस्ट में भारत के खिलाफ 235 रनो की खेली
#4.
लिस्ट में चौथे नंबर पर
ज्यॉफ बॉयकॉट
है, इंडिया के खिलाफ 1967 में लीड्स टेस्ट में नाबाद 246 रनों की पारी खेली थी
#3.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों तीसरी बड़ी पारी एलेस्टर कुक ने 2011 के बर्मिंघम टेस्ट में 294 रनों की खेली थी
#2.
करूण नायर ने 2016 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 381 गेंद पर 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी
#1.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है
1990 ग्राहम गूच ने लॉर्ड्स टेस्ट इंडिया के खिलाफ 485 गेंद पर 333 रन बनाए थे