एक साल में सबसे जयद वनडे शतक जड़ने वाली टीम

Img Source: Getty, Google, Bcci

Author: Saurabh Kumar

DATE - 23/12/2023 | 12:40 pm IST | Sportzwiki

#5. लिस्ट में 5वें नंबर पर भारत है. 1998 में भारत ने वनडे में सबसे ज्यादा 18 शतक लगाए थे

#4. चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, 2015 में 18 वनडे शतक लगाए थे 

#3. 2023 में दूसरी सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली टीम साउथ अफ्रीका है, 18 शतक 

#2. 2017 में सबसे ज्यादा 19 वनडे शतक लगाने वाली टीम भी इंडिया थी 

#1. विराट और शुभमन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मदद से भारत 2023 में सबसे ज्यादा शतक ठोंकने वाली नंबर 1 टीम है 

टीम इंडिया ने इस साल वनडे में कुल 19 शतक लगाए है