वर्तमान समय में उमरान मालिक भारत के सबसे तेज गेंदबाज है जो लगातार 150KMH की गति से गेंदबाजी करने कि काबिलियत रखते हैं

Source: Getty

Umran Malik ने 26 जुलाई 2022 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था

Source: Getty

इससे पहले 2021 में उमरान दुबई में वर्ल्डकप के दौरान भारत के बतौर नेट बॉलर थे

Source: Getty

इस समय ही उमरान की मुलाकात धोनी से हुई थी, पहली बार में ही धोनी उमरान की गेंदबाजी के दीवाने हो गए थे

Source: Getty

एक इंटरव्यू में उमरान ने धोनी से पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा,

“मैं माही भाई (MS DHONI) से सबसे पहले 2021 में दुबई में मिला था"

Source: Getty

"मैं वर्ल्ड कप में नेट बॉलर था. मैं नेट में बॉलिंग कर रहा था और माही भाई अंपायरिंग पर खड़े थे.”

Source: Getty

“मैं विराट भाई को बॉल डाल रहा था. मैंने 2-3 अच्छी बॉल डालीं, तब माही भाई ने मुझसे कहा कि अच्छा डाल रहा है"

Source: Getty

"जैसा डालता है, डालता रहे. फिर उन्होंने 5-6 लगातार मुझसे बात की"

Source: Getty

"जब माही भाई मुझसे बात कर रहे थे, तो मेरे अंदर भी बूस्ट आ गया था. इतना बड़ा लीजेंड मुझसे बात कर रहा है”

Source: Getty

उमरान ने अबतक 8 ODI मैचों में 13 विकेट तो 8 टी20I मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं

Source: Getty