इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल होने वाले राहुल अब पाँचवे टेस्ट से भी बाहर हो गए है

BCCI ने कहा, राहुल को फिटन्स के आधार पर मौका मिलने वाला था, लेकिन वह बाहर हो गए

BCCI की मेडिकल टीम केएल राहुल पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही लंदन में विशेषज्ञों से सलाह-मशवरा ले रही है

वॉशिंगटन सुंदर को तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ खेलना है

इसलिए उन्हें पाँचवे टेस्ट से रिलीज कर दिया है, जरूरत पड़ने पर सुंदर को घरेलू मैच पूरा होने के बाद टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा 

शमी के दाहिने पैर की एड़ी की सर्जरी सफल हुई, वो जल्द ही रिहैब के लिए NCA से जुड़ेंगे, पाँचवे टेस्ट में बुमराह की भी वापसी हो गई है

पांचवें टेस्ट के लिए अपडेटेड टीम: रोहित (C), बुमराह (VC), यशस्वी, गिल, रजत, सरफराज, ध्रुव (WK), भरत (WK), देवदत्त,अश्विन,जडेजा, अक्षर, कुलदीप, शमी, सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप