विराट कोहली के गैरज में आधे दर्जन से भी ज्यादा ऑडी कार्स खड़ी है, इनकी कीमत 12 करोड़ से भी ज्यादा है

किंग के पास ऑडी  कलेक्शन में R8 V10 Plus, R8 LMX, A8 L, Q8, Q7, RS 5, और S5 हैं

विराट कोहली को 2012 में शानदार प्रदर्शन के लिए Renault Duster मिली थी

किंग के कार कलेक्शन में Toyota Fortuner भी है, इस कार की कीमत लगभग 30 लाख से 37.58 लाख तक की है

विराट के कार कलेक्शन में सफेद रंग की रेंज रोवर वोग भी है जिसकी कीमत लगभग 2.11 करोड़ है

विराट कोहली ने 2018 में Bentley Continental GT लगभग 4 करोड़ तक की खरीदी थी

विराट के पास Bentley Flying Spur भी है जिसकी कीमत लगभग 3.41 करोड़ है

2015 में विराट कोहली ने Lamborghini Gallardo Spyder back भी ली थी लेकिन 2017 में उन्होंने इसे सेल में डाल दिया था