IPL में शुरू हुई विराट और LSG के नवीन उल हक की लड़ाई का वर्ल्ड कप में अंत हुआ
Published - 12/10/2023
Published - 12/10/2023
विराट ने नवीन को गले लगाया और एक दूसरे की पीट थपथपाई, जिसे देख LSG के मेंटोर गौतम गंभीर का रिएक्शन आया
गंभीर ने बोला,
अपनी टीम, इज्जत और जीत के लिए लड़ना हर खिलाड़ी का हक है, इससे फर्क नहीं पड़ता के आप किस देश से आते हैं और किस स्तर के खिलाड़ी हैं।
"सबसे पहले आप अपनी टीम के लिए लड़ते हैं, अपनी इज्जत के लिए लड़ते हैं और फिर उस जीत और ड्रेसिंग रूम के लिए लड़ते हैं, चाहे वो कोई भी प्लेयर हो"
फैंस का कहना है कि कही न कही गौतम गंभीर IPL में हुई उस लड़ाई को सही बता रहे हैं
गंभीर आगे बोले
"अच्छा है दोनों की लड़ाई खत्म हुई, किसी खिलाड़ी को ट्रोल करना या अजीब-अजीब बातें बोलना ठीक नहीं है"
"नवीन पहली बार IPL में खेले, वह अफगानिस्तान जैसे देश से आते हैं, यह उनके लिए बहुत बड़ी चीज है''