रोहित शर्मा को ग्रेड A+ खिलाड़ी होने के तहत BCCI से सालाना 7 करोड़ की सैलरी मिलती है

Credit: getty/insta/rohit/virat

Published - 19/10/2023

रोहित की एक टी20I मैच की फीस 1.5 लाख, वनडे की 3 लाख, और टेस्ट की 5 लाख रुपये है, IPL में MI से 16 करोड़ की कमाई करते है

रोहित के मुंबई के 4 बीएचएके अपार्टमेंट की कीमत लगभग 30 करोड़ है, रोहित ब्रैंड प्रमोशन और रियल स्टेट इन्वेस्ट से भी कमाते है

रोहित के पास लैबोरगिनी, मर्सिडिज बेंज और टोयोटा सुजुकी जैसी करें और सुजुकी हायाबुसा बाईक है, उनकी नेटवर्थ 215 करोड़ है

किंग कोहली को भी ग्रेड A+ के खिलाड़ी होने के नाते सालाना सैलरी 7 करोड़ मिलती है

विराट की 1 मैच खेलने की फीस भी रोहित जितनी है, लेकिन IPL में RCB उन्हें एक सीजन के सिर्फ 15 करोड़ देती है, रोहित से कम

विराट 18 ब्रांड को प्रमोट करते है, निवेश से भी उनकी कमाई होती है

विराट कोहली की नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ रुपये है, इस हिसाब से किंग कोहली रोहित शर्मा से 5 गुना ज्यादा कमाते है