Source: Getty

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन ठोकने के बाद देवभूमि पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का, पहले मंदिर में झुकाया शीश

Source: Getty

पिछले तीन साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगते हुए वापसी की थी. 

Source: Getty

इसके बाद बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर बाबा नीब करौरी महाराज की तस्वीर शेयर की थी.

Source: Getty

जिस पर लिखा था  ‘यू डोंट हैव टू चेंज एनी बडी, यू जस्ट हैव टू लव देम’ यानी आपको किसी को बदलने की जरूरत नहीं है. 

Source: Getty

हो कसता है, अनुष्का ने विराट की फार्म वापसी के लिए दुआ मांगी थी और मुराद पूरी होने पर वह विराट के साथ देवभूमि उत्तराखंड पहुंची हैं. 

Source: Getty

तीन साल बाद फॉर्म में वापसी को लेकर विराट और अनुष्का हेलिकॉप्टर में भवाली स्थित घोड़ाखाल हैलीपैड पर उतरे.

Source: Getty

उत्तराखंड के प्रवासियों को विराट और अनुष्का के आगमन का पता चलते ही उनकी फ़ोटोज़ सोशल मीडिया में विरल होने लागि हैं. 

Source: Getty

किंग कोहली ने विश्वकप में भारत को सेमीफाइनल तक पहुचने में बहुत बड़ा योगदान किया. 

Source: Getty

बात दें कोहली ने 89.66 की औसत से 296 रन बनाए और विश्वकप में 5 अर्धशतक जड़ और भारत के लिए सर्वाधिक स्कोरर बने. 

Source: Getty

साथ ही किंग कोहली ने टी20 में सबसे अधिक रन (4000) बनाने का खिताब हासिल कर लिया है.