5 नवंबर को विराट कोहली अपना 34वां जन्मदिन मना रहें हैं, पूरा विश्व उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दें रहा है.
किंग कोहली आज भले ही लग्जरी फाइल जी रहे हैं, लेकिन आइए जाने उनके जीवन की एक एसी घटना के बारे में जिसे जानकार आप भावुक हो जाएंगे.
दरसल यह बात है 2006 की जहां विराट एक ओर रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे और दूसरी ओर उन्होंने अपने पिता को खो दिया था.
"जब मेरे पिता का निधन हुआ, मैं रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहा था"
विराट कोहली ने एमी पुरस्कार विजेता पत्रकार ग्राहम बेनसिंगर को दिए इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बताते हुए कहा,
"मुझे टीम के लिए अगले दिन बल्लेबाजी करनी थी. सुबह के ढाई बजे मेरे पिता का देहांत हुआ. मैंने पापा को आखिरी सांस लेते हुए देखा था. उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी."
"हम आसपास के डॉक्टरों के यहां गए, लेकिन रात इतनी ज्यादा हो गई थी कि किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला."
"फिर हम उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन दुर्भाग्य से तब तक उनका निधन हो चुका था."
"मेरे पापा की मौत के बाद परिवार के सभी लोग टूट गए और रोने लगे थे लेकिन मेरी आंखों से आंसू नहीं आ रहे थे और मैं सन्न था’.”
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत से रिकॉर्ड हासिल कीये हैं.विराट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार 74 रन है, जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है.
वनडे में उन्होंने 43 शतक और 64 अर्धशतक सहित 12 हजार 344 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 3 हजार 932 रन है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 1 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं.
एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली